Kendriya Bhandar, Central Government  Employees Cooperative Society Ltd.
English - Site-Search
HOME > Hindi > Business Activities
Decrease Font SizeIncrease Font Size || Print Button

व्यापार क्रियांए

केन्द्रीय भण्डार निम्नलिखित व्यापार गतिविधियां चला रहा है

  • किराने और उपभोक्ता उत्पादनों की बिक्री
  • स्टेशनरी और कार्यालय उपकरणों की बिक्री
  • दवाओं की बिक्री

किराने और उपभोक्ता उत्पादन

किराना उपभोक्ता और घर के सामान केन्द्रीय भण्डार के सुविधाजनक स्थानों पर स्थित दुकानों के माध्यम से बेचा जाता है एक कल्याण संगठन होने के नाते आईटम मामूली से प्रशासनिक और अन्य खर्चों को जोड़कर बाजार से सस्ते मूल्य पर उपलब्ध करवाता है। गुणवत्ता मानकों को आमतौर पर पी-एफ-ए से अधिक स्तर पर रखा जाता है तथा उत्पाद कड़े प्रयोगशाला के माध्यम से गुजरते हैं। किराने और उपभोक्ता सुपर स्टोर की सूची अलग से स्टोर के नेटवर्क कार्यालय पर उपलब्ध है।

संस्थागत बिक्री

केन्द्रीय भण्डार अपनी संस्थागत बिकी यूनिट आई-एस-यू के अन्तर्गत किराने अन्य वस्तुऐं कई होटल होस्टल अस्पतालों कैंटीन के साथ-साथ प्रतिष्ठित स्थान जैसे राष्ट्रपति भवन प्रधानमंत्री आवास संसद भवन आदि मे उपलब्ध कराता है।